उत्तराखंड के धर्मेन्द्र कुमार नैनीताल के पतालिया गांव के रहने वाले हैं । मंगलबार को कशमीर के बांदीपुरा मे आंतकवादियों ओर सुरक्षा बलों के बीच हुइ मुठभेड मे इस जवान ने अपने जान की कुर्बानी दे दी।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार अभि भी आंतकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड जारी है
जम्बू कश्मीर के हंदवाडा मे सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड मे 3 आतंकी मारे गये ।
इससे पहले 11 फरवरी को कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए मैखोली निवासी रघुवीर सिंह मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। छह कुमाऊं रेजीमेंट के 12 और एक नागा रेजीमेंट के 6 जवानों ने बुधवार को उन्हें अंतिम सलामी दी।
प्रधानमन्त्री मोदी जी ने आज करीब पांच बजे इन सभी शहीदों को शद्धांजलि दी । वे चुनावी सभा से लौट रहे थे तभी दिल्ली के रास्ते जवानों के पार्थिव शरीर को उनके परिजनो तक पहुंचाया जाऐगा।
')}