हरिद्वार में आगामी 9 अगस्त को जब एक साथ 1300 से भी जादा ढोल बजेंगे तो वो क्षण अद्भुत होगा संस्कृति विभाग द्वारा इस पहल की बहुत तारीफ हो रही है। और जोर तो ये दिया जा रहा है कि इसका एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया जाय। इसके लिए अभी भी 140 से जादा ढोल वादकों की जरूरत है। इसके लिए प्रशिक्षण लिया जाना भी जरूरी है रविवार को हरिद्वार में जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के नेतृत्व में सभी ढोलवादकों को धुन्याल, उकाल उन्द्यार और नौबत शबद की धुन पर ताल बाँधी गयी फिर प्रदेश के कोने कोने से आये आवजी गुनीजनो ने अलग ताल पर ढोल वादन किया।
इस दौरान संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज जी ने भी ढोल पर ताल बाँधी। आने वाला 9 अगस्त को संस्कृति विभाग का ये अनूठा कार्यक्रम हरिद्वार के प्रेम आश्रम में प्रदशित होगा जिसका हर कोई दीदार करना चाहेगा।
ढोल वादकों के लिए रहने और खाने का बंदोबस्त संस्कृति विभाग संभाल रहा है। सभी ढोल वादकों को प्रकार की ड्रेस दी गयी है साथ ही हर दिन 500 रूपये मानदेय, प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 1356 लोगों के द्वारा एक साथ ढोल बजाने का रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज है।
यह भी पढ़ें-जब उत्तराखंड में बजेंगे एक साथ 1500 ढोल दमाऊ, गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज कराने की तैयारी
यह भी देखें-भिखारियों से मक्त होगा हरिद्वार कोर्ट ने दिये शक्त से शक्त आदेश ')}