रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा एवं सुमाड़ी स्थित काॅमन सर्विस सेन्टर (सीएससी) का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सीएससी सेंटर संचालकों कोे सेंटर में दी जा रही सेवाओं की दर का बोर्ड सेन्टर के बाहर लगाने को कहा, जिससे जनता को अपने आॅनलाइन जाति प्रमाण-पत्र, सेवायोजन पंजीकरण, ड्राईविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड, बनाने में सुविधा मिल सके व सेवा की दरों का पता चल सकें।
जनता दरबार में नहीं पहुंच रहे अधिकारी, जिलाधिकारी ने दिए अभियंता के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही के निर्देश
रेट लिस्ट बोर्ड में सीएससी संचालकों के नाम, पता, फोन नम्बर भी अंकित करने को कहा जिससे किसी कारण वश एक सीएससी सेन्टर के बन्द होने या भीड़ होने पर निकटवर्ती सेन्टर से सेवा ली जा सके।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, राजस्व उप निरीक्षक व पंचायतराज अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर प्रमाण-पत्र जारी कर जनता को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, जिससे लोगों को अनावश्यक समस्याओं का सामना न करना पडे़।
निर्धारित समय-सीमा के भीतर उपभोक्ताओं को प्रमाण-पत्र उपलब्ध न कराने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की बात कही। इसके साथ ही सीएससी संचालकों को सरकार द्वारा तय दर के अनुसार ही लोगों से शुल्क लेने के निर्देश दिए।
मानक से अधिक शुल्क लिये जाने पर सम्बन्धित सीएससी संचालक के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर ई डिस्ट्रिक मैनेजर शिव प्रसाद उनियाल सहित सीएससी संचालक उपस्थित थे। ')}