बागेश्वर : जिलाधिकारी रीना जोशी ने बुधवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी के साथ शिक्षा की गुणवत्ता, व्यवस्थायें एवं उपस्थिति परखने हेतु राजकीय प्राथमिक विद्यालय बुडघूना व राजकीय प्राथमिक विद्यालय बसेत का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बुडघूना प्राथमिक विद्यालय में 11 बच्चों में से 07 बच्चे उपस्थित पायें गयें, एकल शिक्षिका रमा पाठक बच्चों को पढाते हुए पायी गयी। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय बसेत में 16 बच्चों में से 15 बच्चें उपस्थित के साथ ही एकल शिक्षिका नीमा आर्या बच्चों को पढा रही थी।
जिलाधिकारी ने बच्चों से प्रश्न करके, सवाल ब्लैकबोर्ड पर हल कराकर और ब्लैकबोर्ड पर लिखे शब्दों को पढवाकर शैक्षणिक गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने विभिन कक्षाओं में जाकर गणित, विज्ञान सहित अन्य विषयों को पढाकर विषयों से संबंधित जरूरी टिप्स भी दियें। साथ ही उन्होंने शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए सभी बच्चों को पूरे मनोयोग से शिक्षा हासिल कर एक सफल व्यक्ति बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता की बेहतरी के लिए शिक्षिकाओं को निर्देशित भी किया। उन्होंने बच्चों को किताबों में कवर लगाने व लेखन में सुधार करने को भी कहा।
जिलाधिकरी ने विद्यालयों के निरीक्षण दौरान मध्यान्ह भोजन गुणवत्ता की जानकारी शिक्षक व बच्चों से ली, तथा किचन की साफ-सफाई व चावल-दाल की गुणवत्ता की भी निरीक्षण किया। उन्होने शौचालयों का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई रखने के निर्देश दियें, इस दौरान दोनों विद्यालयों में पानी पाया गया। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय बसेत के निरीक्षण के दौरान बच्चों को अतिरिक्त कक्ष में पढाया जा राह था, जबकि पुराने विद्यालय भवन की छत का मरम्मत कार्य पूर्ण हो चुका है, उन्होंने पुराने बडे भवन कक्ष में बच्चों को पढाने के निर्देश दिये, साथ ही कक्ष में पडे छत की पुरानी टीनों की नीलामी करने के भी निर्देश दिये।