नैनीताल जिले के भीमताल थाना अंतर्गत जमरानी क्षेत्र में अमिया के पास अनियंत्रित होकर एक स्कूटी में सवार दो महिला खाई में गिर गई। दुखद हादसे की जानकारी आस-पास के लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पुलिस और बचाव रेस्क्यू दल ने दोनों महिलाओं को बाहर निकाला तब तक दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
जानकारी के अनुसार, मृतक महिला आपस में रिश्तेदार थी और एक दरोगा की पत्नी तो दूसरी सिपाही की पत्नी है। यह खबर सुनकर पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी दोनों महिलाएं आपस में सगी देवरानी जेठानी है। एक का नाम नेहा जोशी और दूसरी का नाम मीनाक्षी जोशी है।
दोनों महिलाएं अमृतपुर के देहरा गांव की रहने वाली है वह आज स्कूटी से अपने घर की ओर वापस लौट रही थी। तभी अचानक उनकी स्कूटी डिसबैलेंस हो गई और दोनों महिलाएं खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि दोनों के पति पुलिस विभाग में नौकरी करते हैं एक अल्मोड़ा में सब इंस्पेक्टर है और दूसरा हरिद्वार में ट्रैफिक सिपाही के पद पर तैनात है ।