देहरादून: पटेलनगर क्षेत्र में एक युवक ने पहले नाबालिग को लिफ्ट दी और फिर उससे छेड़छाड़ करने लगा। नाबालिग ने इसका विरोध किया तो युवक हैवान बन गया। नाबालिग की मां की तहरीर पर पटेलनगर पुलिस ने पोक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पटेलनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वादिनी ने बताया कि एक युवक शाहनवाज उर्फ सोनू ने उनकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ की। वह पिछले कई दिनों से उसको आते-जाते हुए परेशान कर रहा था।
नाबालिग काम से ग्रीन पार्क जा रही थी तो उसने अपनी गाड़ी में लिफ्ट दी और छेड़खानी करने लगा। नाबालिग ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। नाबालिग चिल्लाई तो आरोपी उसे और अपने दोस्त को कमला पैलेस तिराहे पर उतारकर फरार हो गया।
आरोपी का दोस्त नाबालिग को बाजार चौकी ले गया। बताया जा रहा है कि आरोपी कई दिनों से नाबालिग का पीछा कर उसे परेशान कर रहा था। उधर, इस घटना की सूचना मिलते ही हिंदूवादी संगठनों से जुड़े कई लोग बाजार चौकी में जमा हो गए और आरोपित की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
कुछ देर बाद वहां दूसरे पक्ष के लोग भी पहुंच गए। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया। बाद में नाबालिग की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी बाजार गिरीश नेगी ने बताया कि दोनों काफी समय से एक-दूसरे को जानते थे। ')}