Raibaar UttarakhandRaibaar UttarakhandRaibaar Uttarakhand
  • Home
  • Uttarakhand News
  • Cricket Uttarakhand
  • Health News
  • Jobs
  • Home
  • Uttarakhand News
  • उत्तराखंड पर्यटन
  • उत्तराखंड मौसम
  • चारधाम यात्रा
  • Cricket Uttarakhand
  • राष्ट्रीय समाचार
  • हिलीवुड समाचार
  • Health News
Reading: फेसबुक लाइव पर मुख्यमंत्री को मिले 1500 से अधिक सुझाव
Share
Font ResizerAa
Font ResizerAa
Raibaar UttarakhandRaibaar Uttarakhand
  • Home
  • Uttarakhand News
  • उत्तराखंड पर्यटन
  • चारधाम यात्रा
Search
  • Home
  • Uttarakhand News
    • अल्मोड़ा
    • उत्तरकाशी
    • उधम सिंह नगर
    • चमोली
    • चम्पावत
    • टिहरी
    • नैनीताल
    • पिथौरागढ़
    • पौड़ी गढ़वाल
    • बागेश्वर
    • रुद्रप्रयाग
    • हरिद्वार
  • उत्तराखंड पर्यटन
  • उत्तराखंड मौसम
  • चारधाम यात्रा
  • Cricket Uttarakhand
  • राष्ट्रीय समाचार
  • हिलीवुड समाचार
  • Health News
Follow US
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Donate
©2017 Raibaar Uttarakhand News Network. All Rights Reserved.
Raibaar Uttarakhand > Home Default > Uttarakhand News > देहरादून > फेसबुक लाइव पर मुख्यमंत्री को मिले 1500 से अधिक सुझाव
Uttarakhand Newsदेहरादून

फेसबुक लाइव पर मुख्यमंत्री को मिले 1500 से अधिक सुझाव

Last updated: June 5, 2020 3:47 pm
Debanand pant
Share
11 Min Read
SHARE

देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को आम जनता से फेसबुक पर लाइव संवाद किया। उन्होंने उनके फेसबुक पेज और बजट विभाग के फेसबुक पेज पर उत्तराखंड के 2020-2021 बजट के लिए लोगों के द्वारा दिये सुझावों को सराहनीय बताया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि जागरुक नागरिक होने के नाते बहुत से लोगों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने सुझाव दिए। करीब 1500 सुझाव इसमें मिले जिनमें से ज्यादातर सुझाव किसानों की बेहतरी, पहाड़ों से पलायन रोकने के उपाय, स्वास्थ्य सुविधाओं और रोजगार सृजन से संबंधित हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि सभी सुझावों का अध्ययन कर ज्यादा से ज्यादा सुझावों को बजट में शामिल किया जाए।
लाइव संवाद में सुश्री संयोगिता नेगी रावत, धीरेंद्र सिंह रावत, हर्षवर्धन जोशी, ब्रिज सिंह, धर्म सिंह भंडारी आदि बहुत से लोगों ने सुझाव दिया कि सड़कों में सुधार कर गांवों को सड़क से जोड़ा जाय। इस पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि सड़के विकास का आइना होती है। गांव हो या शहर, रोड कनेक्टिविटी पर हमारी सरकार का विशेष ध्यान है। नेशनल हाइवे की दशा बदल रही है। ऑल वेदर रोड का काम चल रहा है। गांवों में भी हमने लगभग हर ब्लॉक को सड़क संपर्क से जोड़ा है। हमने 2022 तक 300 पुलो के निर्माण का लक्ष्य रखा है। इससे कई क्षेत्र जो बिना पुल के सड़क से नही जुड पा रहे थे वे सड़क से जुड़ जायेंगे। इससे स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी सुविधा होगी।
श्री दीपेंद्र परमार ने उत्तरकाशी में इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण के सम्बन्ध में सुझाव दिया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिये बजट की कमी नही है। हमारा प्रयास इस कालेज को स्किल डेवलपमेंट के रूप में संचालित करने का है।
श्री राकेश चंद्र, राकेश कुलियाल, अग्रिम रमोला, पूरण महतोलिया आदि ने शिक्षा को लेकर सुझाव दिया है कि शिक्षकों की कमी पूरी की जाए और क्वालिटी एजुकेशन पर ध्यान दिया जाए। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों की कमी पूरी करने की हरसंभव कोशिश हो रही है। वर्चुअल क्लास का नया प्रयोग उत्तराखंड में शुरू किया गया है। इससे शिक्षकों की कमी वाले स्कूलों को वर्चुअल क्लास के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। क्वालिटी एजुकेशन के लिए एनसीईआरटी का स्लेबस पिछले वर्ष से ही लागू है। एक ही केम्पस के स्कूलों की क्लबिंग कर वहां शिक्षकों की कमी दूर करने तथा गुणवत्ता युक्त शिक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है।
श्री विमल नेगी, उदय सिंह जीना, महेश चंद्र पंत, नरेंद्र गौनियाल आदि कई लोगों ने पलायन रोकने से सम्बन्धित सुझाव पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ पलायन रोकना ही नहीं, बल्कि रिवर्स माइग्रेशन के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना हमारी शीर्ष प्राथमिकताओं में से है। इस दिशा में हमने बहुत काम किया है। पलायन आयोग का गठन किया है जो हर जिले की डिटेल स्टडी कर रहा है। इसी के आधार पर हम गावों को मजबूत करने की पहल कर रहे हैं। होमस्टे के जरिए ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा दे रहे हैं। न्याय पंचायतों में ग्रोथ सेंटर खोले जा रहे हैं। अब तक 82 ग्रोथ सेन्टर स्थापित किये जा चुके हैं। यह अर्थव्यवस्था के लिये माइल स्टोन साबित होगा। नई टाउनशिप भी इससे विकसित होगी। गांवों में खेती बाड़ी को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जैविक उत्पादों को प्रोत्साहन मिल रहा है। मत्स्य पालन, पशुपालन, दुग्धउत्पादन आदि में भी युवा स्वरोजगार की राह अपना रहे हैं। इसके अलावा हमने सौर नीति लागू की है जिसके तहत करीब 800 करोड़ के सोलर प्रोजेक्ट ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आवंटित किए गए हैं। अब हमने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने की योजना भी शुरू कर दी है जिससे आप बिजली बनाने के साथ पैसा भी कमा सकते हैं। इन सभी प्रयासों से मिलजुलकर हम अपने गावों तक संवार सकते हैं। उन्होंने कहा कि इससे पर्वतीय क्षेत्रों की प्रति व्यक्ति आय को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।
श्री दिनेश चंद्र आर्य, रघुवीर सिंह, पूरण चंद्र आर्यन, सुरेंद्र भंडारी का सुझाव स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर था। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के लिये बजट पर विशेष ध्यान देने की बात कही।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान देना हमारी प्राथमिकता है। अभी केंद्रीय बजट में आयुष्मान भारत योजना के तहत इमपैनल्ड अस्पतालों की संख्या बढ़ाने की घोषणा हुई है। उत्तराखंड अपने राज्य के सभी लोगों के लिए इस तरह की योजना देने वाला पहला राज्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पलायन के अध्ययन में तीन बाते शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार की बात सामने आयी है। हमने इस दिशा मे प्रभावी पहल की है। 2300 डाक्टरों की तैनाती की जा चुकी है। दूरस्थ क्षेत्रो को टेलीमेडिशिन से जोडा गया है। हमारा प्रयास 2020 तक प्रत्येक 10-12 कि0मी0 पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की है।
मो. आरिफ का सुझाव था कि पुलवामा शहीदों के परिजनों के लिए सरकार कुछ अवश्य सोचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल पुलवामा के शहीदों के लिए ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के सभी शहीदों के लिए हमने बहुत कुछ सोचा है और उसे धरातल पर उतारा है। हमने शहीदों के एक परिजन को सरकारी नौकरी देने का प्रावधान किया है। इसके अलावा भी शहीदों और फौजियों के परिजनों के लिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। पूर्व सैनिकों को उपनल के माध्यम से भी सेवानियोजित किया जा रहा है।
श्री अनुज यादव और धर्मेंद्र नैथानी ने सुझाव दिया कि बजट में पर्यटन को बूस्ट करने के लिए प्रावधान किए जाएं, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन ही ऐसा क्षेत्र है जो राज्य के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दे सकता है। इसलिए हम पूरी कोशिश करेंगे कि पर्यटन के लिए विशेष प्रबंध हों। अभी ग्रामीण क्षेत्रों में होमस्टे बनाए जा रहे हैं, इससे कई युवा जुड़ रहे हैं। एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए हम अलग निदेशालय बनाने की घोषणा कर चुके हैं। 13 जिलों में 13 नए डेस्टिनेशन बनाने का काम भी जारी है। पिथौरागढ़ में ट्यूलिप गार्डन इस साल के मार्च या अप्रैल तक तैयार हो जाएगा। ये सभी चीजें पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगी। साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये एडवेंचर समिट का भी शीघ्र आयोजन किया जा रहा है। वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है।
श्री इंद्र सिंह पंवार का सुझाव था कि किसानों की बेहतरी के लिए बजट में खास प्रावधान हों। इस पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि जिस तरह से मोदी जी की सरकार का बजट किसानों और गांवों को समर्पित रहा है, उसी तरह हम भी चाहेंगे कि राज्य के बजट में किसान भाइयों के कल्याण के लिए बातें आएं। किसान और बागवानी से जुड़े लोग पलायन रोकने की हमारी मजबूत धुरी हैं। इनको मजबूत करना हमारा कर्तव्य है।
सुश्री ममता चंद और सुश्री सुप्रिया चौहान ने महिला सशक्तीकरण के प्रयासों पर सुझाव दिया।  मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के लिए राज्य में बहुत सी कल्याणकारी य़ोजनाएं चल रही हैं। महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने पर हमारा विशेष ध्यान है।
अली महबूब और मोहम्मद नाजिम ने बजट में जीएसटी में छूट और छोटे व्यापारियों को राहत की बात रखी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी पर अंतिम फैसला केंद्र सरकार लेती है। जीएसटी का जो हिस्सा राज्य को मिलता है उस पर हमने समय समय पर केंद्र सरकार के सामने बात रखी है। हम चाहते हैं कि हमारे व्यापारियों को पूरा लाभ मिले। जीएसटी काउंसिल के सामने हम इस मुद्दे को उठाएंगे।
अनिल बहुगुणा का सुझाव था कि बजट में सोलर प्रोजेक्ट पर सब्सिडी का प्रावधान हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां तक सोलर पावर का सवाल है। हमने करीब 800 करोड़ के निवेश प्रोजेक्ट इस क्षेत्र में साइन किए हैं। हम चाहते हैं कि गांवों की बंजर जमीन पर सोलर एनर्जी से क्लीन एनर्जी पैदा की जाए। हमने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने की योजना शुरू की है इस पर भारी सब्सिडी भी दी जी रही है। इस योजना के तहत लोग अपने घर की छतों में एक किलोवाट से तीन किलोवाट तक पैनल लगाने पर आपको 40 प्रतिशत तथा तीन से 10 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगाने पर आपको 40 फ़ीसदी सब्सिडी दी जायेगी।
अमरनाथ खर्कवाल जी के उत्तराखंड में  फल उद्यान की स्थापना की जाए के सुझाव पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड फल उत्पादन में अग्रणी राज्य बन सकता है। उत्तरकाशी से लेकर बागेश्वर तक मौसम और जलवायु के हिसाब से फल पट्टियों का विकास किया जा रहा है। निश्चित तौर पर फल उद्यान विकसित करने के बारे में गंभीरता से सोचेंगे।

')}
राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 7 प्राचार्यों की पदोन्नति
एचआईवी/एड्स जागरूकता में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को किया गया सम्मानित
धराली में 98 आपदा प्रभावित परिवारों को मिली पाँच-पाँच लाख रुपये की तत्कालिक सहायता
राज्य सरकार आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में निर्माण रोकने के दिए निर्देश
Share This Article
Facebook Whatsapp Whatsapp Copy Link
Previous Article रुद्रप्रयाग: डीएम मंगेश घिल्डियाल व टीम को मुंबई में मिला ई-गवर्नेंस अवार्ड
Next Article 15 दिनों में 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा यह वीडियो, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
Leave a Comment Leave a Comment

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Stay Connected

218kFollowersLike
100FollowersFollow
200FollowersFollow
600SubscribersSubscribe
4.4kFollowersFollow

Latest News

धराली आपदा में ध्वस्त हुए कल्प केदार देवता के मंदिर का पुनः निर्माण किया जाएगा- सीएम धामी
Uttarakhand News
August 10, 2025
प्रभावित परिवारों को अगले 6 महीने का राशन उपलब्ध कराएगी राज्य सरकार: मुख्यमंत्री
Uttarakhand News
August 9, 2025
उत्तरकाशी के धराली आपदा प्रभावितों को सरकार की त्वरित राहत, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दो महत्वपूर्ण घोषणाएँ
Uttarakhand News
August 9, 2025
रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित राखी प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया
Uttarakhand News
August 8, 2025

खबरें आपके आस पास की

Uttarakhand Newsदेहरादून

राखी, राहत और रिश्ता–आपदा के बीच मानवीय संवेदनाओं का मार्मिक दृश्य

August 8, 2025
Uttarakhand News

दूसरे दिन भी जिले में रहकर रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी और निर्देशन में जुटे रहे सीएम धामी

August 8, 2025
Uttarakhand News

बड़ी खबर: ऋषिकेश और हरिद्वार के औषधि विक्रेताओं पर एफडीए की ताबड़तोड़ छापेमारी

August 7, 2025
Uttarakhand News

तस्वीरें: सीएम ने आपदाग्रस्त क्षेत्र सैंजी पहुंचकर, आपदा पीड़ितों के पौंछे आसूं, ढाँढस बंधाया

August 7, 2025
Uttarakhand Newsपौड़ी गढ़वाल

आपदा प्रभावितों को राज्य आपदा मोचन निधि व मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की गई

August 7, 2025
Uttarakhand Newsउत्तरकाशी

धराली आपदा में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद, 6 सदस्यीय विशेष चिकित्सा टीम धराली-हर्षिल में सक्रिय

August 7, 2025
Raibaar UttarakhandRaibaar Uttarakhand
Follow US
©2017 Raibaar Uttarakhand News Network. All Rights Reserved.
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • Donate