देहरादून: एफबीबी कलर्स फेमिना इंडिया 2019 के नॉर्थ जोनल क्राउनिंग के लिए दिल्ली में ऑडिशन लिए गए। इसमें उत्तराखण्ड की सिद्धि गुप्ता समेत देश की सात प्रतिभागियों का चयन मुम्बई ग्रैंड फिनाले के लिए किया गया।

दिल्ली में आयोजित ऑडिशन में उत्तराखण्ड की तीन प्रतिभागियों समेत देशभर से 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें 23 साल की मॉडल उत्तराखंड की सिद्धि गुप्ता को टॉप सात प्रतिभागियों में जगह बनाकर मुंबई में वाले ग्रैंड फिनाले के लिए चुना गया।

मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली सिद्धि गुप्ता दिल्ली में रयान इंटरनेशनल से पढ़ाई कर रही हैं। सिद्धि इससे पहले भी कई सौन्दर्य प्रतियोगितायों का हिस्सा रह चुकी हैं, एफबीबी कलर्स फेमिना इंडिया 2018 में भी वह दिल्ली से फिनाले के लिए चुनी गई थी।
[poll id=”2″]
')}