उत्तराखंड संगीत की दुनिया में नए आयाम पाने की राह पर है. इस राह पर गढ़वाली-कुमौनी गीतों की कई सीरीज हर दिन रिलीज की जाती हैं. बहुत कम गीत ऐसे निकलते हैं जो हर किसी को डांस करने के लिए मजबूर कर देते हैं या पसंद किये जाते हैं. यूट्यूब पर एक ऐसा ही कुमौनी गीत खूब पसंद किया जा रहा है. गीत के बोल हैं ‘भानुली’ आवाज दी है सिंगर रमेश मोहन पांडे ने और इसे संगीत से सजाया है सागर शर्मा जी ने.
इस गीत में अजय भारती जी की कोरियोग्राफी की तारीफ़ हो रही है. इसके साथ ही गीत में प्रशांत गगोडिया और अरु थपलियाल ने अपने डांस और एक्टिंग से दिल जीत लिए. कुल मिलकर एक बहतरीन गीत. जमकर तारीफ मिल रही यूट्यूब पर सिर्फ 5 दिन में इस गीत को लाखों लोग देख चुके हैं. आप भी देखिए-