केदारनाथ धाम में इस साल रिकोर्ड़तोड़ बर्फ़बारी से सुन्दर नज़ारे देखने को मिल रहे हैं. अब तक धाम में 21 फिट बर्फ पड़ने की खबर आ रही है. इस बीच एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे केदारनाथ के ऊपर से ली गई तस्वीरें सामने आ रही हैं. बाबा केदारनाथ के धाम का नजारा इन दिनों का खूबसूरत नजर आ रहा है.
वीडियो में दिख रहा है कि केदारनाथ धाम आधे से ज्यादा ढक गया है. इतना ही नहीं बाबा केदार के धाम के आसपास बनी केदारपूरी पूरी तरह से बर्फ की चादर से ढकी हुई है. फिलहाल बर्फ को हटाने में कई महीनों का वक्त लग सकता है. आपको बता दें कि 9 मई को केदारनाथ धाम के कपाल खोले जायेंगे. यह वीडियो हम आपको इटीवी भारत के सौजन्य से दिखा रहे हैं.