उत्तराखंड के कई जंगल अभी भी धधक रहे रहे हैं, रविवार को टिहरी जिले के कई क्षेत्रों में जंगल में आग लगी है। धनौल्टी, चंबा, नरेंद्रनगर, पौखाल, भिलंगना और बालगंगा सहित अन्य रेंजों में जंगल में आग फ़ैल चुकी है जिससे वन्य जीव वन संपदा को भारी नुकसान हो रहा है। वन विभाग द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
बता दें कि प्रदेश में वनाग्नि रोकने के लिए वन विभाग विशेष तैयारियां कर रहा है हर जिले में वनाग्नि को लेकर मॉक ड्रिल किया जा रहा है, लेकिन जंगलों की आग पर किसी तरह का काबू नहीं हो पाया है। वन विभाग के अनुसार, पिछले अक्टूबर से अब तक प्रदेश में 2 हजार 334 हेक्टेयर से अधिक का क्षेत्र वनाग्नि से प्रभावित हुआ है। इसी अवधि में प्रदेश में आग लगने की 1 हजार 699 घटनायें हो चुकी है। अब तक राज्य में 61 लाख 73 हजार 170 रुपये की आर्थिक क्षति हुई है।