रुद्रपुर: कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम में नाबालिग छात्र से यहीं के निवासी तीन किशोरों द्वारा गैंगरेप किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपी किशोरों को गिरफ्तार कर लिया और पीड़िता के परिजनों से घटना की विस्तार से जानकारी ली। घटना की रपट दर्ज करा दी गयी है।
जानकारी के अनुसार निकटवर्ती ग्राम निवासी एक नाबालिग छात्र के भांजे का जन्मदिन था। गत सायं वह भांजे के जन्मदिन का उपहार लेने के लिए ग्राम ही स्थित एक दुकान गयी।
जब वह उपहार लेकर वापस लौट रही थी तो मार्ग में ग्राम के ही निवासी तीन किशोरों ने उसे दबोच लिया और जबरन समीप स्थित खेत में ले गये।
आरोप है कि तीनों किशोरों ने उससे दुष्कर्म किया और घटना की शिकायत किसी से भी कहने पर जान से मारने की धमकी दी। इधर जब छात्र काफी देर तक घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई और परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी।
इसी दौरान छात्र मार्ग में घर वापस लौटते दिखायी दी और उसकी आंखों से आंसू बह रहे थे। पुत्री को इस हालत में देख परिजनों ने जब उससे जानकारी ली तो उसने आपबीती को विस्तार से बताया।
जिसके पश्चात परिजनों ने घटना की सूचना तुरन्त पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आ पहुंची और तीनों आरोपियों को औचक दबिश देकर दबोच लिया और उन्हें हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की।
बताया जाता है कि पूछताछ के दौरान तीनों किशोरों ने अपना जुर्म भी स्वीकार किया। पुलिस ने पीड़िता छात्र को परिजनों के साथ पुलिस संरक्षण में उपचार के लिए चिकित्सालय भिजवाया।
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पकड़े गये तीनों किशोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। ')}