उत्तराखंड की स्थाई राजधानी की मांग को सायेद अभी बीजेपी सरकार पूरी ना कर पाए लेकिन सरकार ने गैरसैण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने को लेकर अमल शुरू कर दिया है, राज्य मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उनकी सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने के लिए काम शुरू कर दिया है।
उन्होंने कहा कि गैरसैंण विधानसभा सत्र के दौरान गैरसैंण में मिनी सचिवालय बनाने के लिए बजट का आवंटन किया जा चुका है। गैरसैंण में बुनियादी इंफ्रास्टेक्चर के निर्माण होने के साथ ही सरकार गैरसैंण के ग्रीष्मकालीन राजधानी होने की घोषणा करेगी।
गौरतलब है कि साल 2014 से गैंरसैंण में कैबिनेट और विधानसभा सत्र के बाद के आगाज के बाद एक बार फिर लोगों में उम्मीद जगी है। जनता अपने जनप्रतिनिधियों से गैरसैंण को स्थायी राजधानी चाहती है। अब विपक्ष में बैठी कांग्रेस भाजपा से गैंरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित करने की मांग कर रही है।
राज्य बनने के साथ ही उत्तराखण्ड की राजधानी गैरसैंण को बनाने की मांग होती रही है। पिछले दो दशकों में बारी-बारी से सत्ता में रहे भाजपा और कांग्रेस ने स्थायी राजधानी के लिए कोई भी कदम आगे नहीं बढ़ाया है। अब जनता सड़कों में है, ऐसे में भाजपा गैरसैंण को गीष्मकालीन राजधानी बनाने की बात कह रही है। ')}