आज मां गंगा की डोली शीतकालीन प्रवास (मुखबा) से गंगोत्री धाम के लिए बिना श्रद्धालुओं के चल पड़ी। माँ गंगा की डोली भैरव मंदिर (भैरवघाटी) में रात्रि विश्राम करने के बाद कल 26 अप्रैल को सुबह गंगोत्री धाम के रवाना होगी। जहां गंगा पूजन, गंगा सहस्त्रनाम पाठ एवं विशेष पूजा अर्चना के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रोहिणी अमृत योग की शुभ बेला पर दोपहर 12:35 बजे सादगीपूर्ण ढंग से गंगोत्री धाम के कपाट दर्शनाथ के लिये खोल दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- अच्छी खबर: उत्तराखंड में आज सभी रिपोर्ट नेगेटिव, कोरोना मामलों की संख्या स्थिर
वैश्विक महामारी कोविड 19 के चलते पूरे देश लॉक डाउन है ऐसे में मां गंगा की डोली उप जिलाधिकारी भटवाड़ी देवेंद्र सिंह नेगी की मौजूदगी में सिर्फ तीर्थ पुरोहितों द्वारा ही रवाना की गई। मुखबा गांव में डोली रवाना करते हुए ग्रामीणों और तीर्थ पुरोहितों द्वारा सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंस)का पूर्ण अनुपालन किया। कल भी कपाट के उद्घाटन मौके पर केवल तीर्थ पुरोहित ही शामिल होंगे।
प्रशासन की तरफ से कोविड़-19 को देखते हुवे केवल 21 लोगो को ही मंदिर परिसर में जाने की अनुमति दी है इसके अलावा मीडिया कर्मियों के साथ ही राजनीतिक दलों के लोगों को भी मंदिर जाने पर प्रतिबंधित किया गया है और सभी से सहयोग की अपील की है साथ ही चेतावनी भी जारी की है कि अगर कोई भी व्यक्ति बगैर इजाजत मंदिर में जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।