1 सितंबर से एमटेक, एमएससी, डायरेक्ट पीएचडी में दाखिले के लिए होने वाले ग्रेजुएशन एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग(गेट) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। इस बार परीक्षा का आयोजन आईआईटी मद्रास की ओर से कराया जा रहा है। परीक्षा 24 विषयों में आयोजित होगी, जिसमें पेट्रोलियम इंजीनियरिंग विषय भी शामिल है।
आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2018 होगी, जबकि एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 4 जनवरी 2019 होगी। गेट ऑनलाइन एग्जाम की तिथि 2, 3, 9, और 10 फरवरी 2019 रखी गई है। उत्तराखंड में यह परीक्षा देहरादून और हल्द्वानी में आयोजित होगी।
देश के तमाम आईआईटी के अलावा आईआईएससी बैंगलोर में ग्रेजुएशन कोर्स के बाद पीजी कोर्स में एडमिशन गेट स्कोर के आधार पर मिलता है। इसके अलावा गेट स्कोर के आधार पर आईआईएससी बैंगलोर में एडमिशन होने के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से विशेष वित्तीय सहायता भी दी जाती है। ')}