उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश की सीमा पर बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ। उत्तराखंड वन विभाग के एक अधिकारी की गाड़ी ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसके बाद स्कूटी सवार शिक्षामित्र और उसकी पांच वर्षीय पुत्री की मौत हो गई। घटना स्थल से अधिकारी और चालक फरार हो गए।
आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन सीमा विवाद के चलते करीब 2 घंटे बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस द्वारा इस तरह की लापरवाही से गुस्साई भीड़ ने यूपी और उत्तराखंड बार्डर पर नादैही चीनी मिल स्थित पुलिस चौकी के पास करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगाकर प्रदर्शन किया। बाद में उत्तराखंड की जसपुर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और वन विभाग की गाड़ी को कब्जे में ले लिया।
खबर के अनुसार दुर्घटना की शिकार 37 वर्षीय निधि चौहान पत्नी विपिन चौहान अफजलगढ़ नगर में स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में समायोजित शिक्षामित्र थी। बुधवार को गांव से वह अपनी पांच वर्ष की बेटी आरोही को स्कूटी से लेकर अफजलगढ़ जा रही थी। रास्ते में भूतपुरी-जसपुर मार्ग पर रेहड़ थाने के समीपवर्ती गांव अल्हेपुर के पास स्कूटी में सामने से आ रही स्कार्पियो ने टक्कर मार दी।
हादसे में निधि की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आरोही गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची को जसपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद सीमा विवाद में शव काफी देर तक पड़ा रहा। ')}