उत्तराखंड में दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है, दुखद समाचार है कि चम्बा-उत्तरकाशी मोटरमार्ग के किरगनी के पास एक बस दुर्घटना हो गई जिसमे अब तक 14 लोगों के मारे जाने की सुचना है जबकि 16 लोग बुरी तरह घायल बताये जा रहे हैं। 108 की मदद से सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। मौके पर पुलिस फ़ोर्स पहुच चुका है। थाना टिहरी, फायर स्टेशन टिहरी और पुलिस लाइन चम्बा की आपदा टीम व जिलाधिकारी ,एसङीएम टिहरी, आपदा खोज बचाव टीम मौके पर पहुंच चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तत्काल राहत बचाव कार्य करने व घायलों के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने आवश्यकता होने पर घायलों को एम्स लाने के लिए चम्बा में हेलीकाप्टर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये हैं, हेलीकाप्टर चम्बा पहुंच चुका है।
मृतक आश्रितों को 2-2 लाख रुपये व गम्भीर घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि तुरंत उपलब्ध कराने को कहा है। मुख्यमंत्री लगातार जिलाधिकारी से अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिये हैं। रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो गया है।
')}
उत्तराखंड: 250 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 14 की मौत 16 घायल, राहत और बचाव कार्य जारी देखें तसवीरें
Leave a Comment
Leave a Comment