अपनी खुबसूरत आवाज और जबरदस्त एक्टिंग से अपनी एक अलग पहचान बना चुकी रुचिका कंडारी की एक वीडियो ख़ूब वायरल हो रही है इसमें रुचिका ने खुबसूरत पहाड़ियों में गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी के ‘गीत धरती हमरा पहाड़ों की कथगा रौन्तेली स्वाणी च’ गीत गाया है। youtube पर उनकी आवाज को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि रुचिका कंडारी यू-ट्यूब और फेसबुक के जरिए लोगों तक अपनी आवाज के साथ साथ अपने एक्टिंग का टैलेंट भी दिखाती रहती हैं, फिलहाल तो आप उनके द्वारा गाया गया सुन्दर विडियो एक बार जरूर देख लीजिये। उत्तराखंड की खुबसूरत पहाडियों पर ये गीत सटीक बैठता है, हर किसी का मन ये गीत का गुनगुनाने का होता है।
रुचिका कंडारी ने किया जबरदस्त गढ़वाली डांस, वीडियो हुआ वायरल देखिये आप भी
जरूर देख्यां यु नयु गढ़वाली गीत- साहब सिंह रमोला, आकांक्षा रमोला!
https://youtu.be/nLqq9vU4UZ8 ')}