उत्तराखंड के लोहाघाट की मेघा चौबे इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने डांस की वजह से चर्चा में हैं। मेघा अक्सर हिंदी गानों पर डांस के लिए पहचानी जाती हैं लेकिन आजकल उनका पहाड़ी अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। यूट्यूब पर उनके चैनल ‘मेघा टेलेंट हब’ को करीब दो लाख लोगों ने सब्सक्राइब किया है। हाल ही में ‘थलकी बाजार’ गीत पर उनका पहाड़ी कवर डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, इसके बाद उनका एक और पहाड़ी कवर डांस ‘अब लगालु मंडाण’ भी बहुत पसंद किया जा रहा है।
इसके अलावा उनके हिंदी कवर डांस ‘ओ साकी’ को 27 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। मेघा यूट्यूब पर अपनी डांस वीडियो अपलोड करती रहती हैं। उन्हें डांसिंग और सिंगिंग का बहुत शोक है, मेघा कहती हैं कि एमबीए करने के बाद वह जॉब करना चाहती हैं लेकिन वो अपने फेन्स के लिए वीडियो बनाती रहेंगी। वो कहती हैं कि एक पहाड़ी होने के नाते हमें अपनी संस्कृति को भी बचाये रखना है। उन्हें पहाड़ी गीतों पर डांस करना बहुत अच्छा लगता है। जब भी पहाड़ जाती हैं तो वीडियो जरूर बनाती हैं। उनकी वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं, ‘थलकी बाजार’ कवर वीडियो को लोगों ने बहुत प्यार दिया।
आगे देखिए ‘थलकी बाजार’ गीत पर उनका कवर डांस, और वो हिंदी डांस वीडियो भी जिसे अब तक करीब 3 करोड़ लोग देख चुके हैं-
ओ साकी साकी 27 मिलियन व्यूज-
')}