उत्तराखंड के गांवों की बेटियां, सेना और अर्द्ध सैनिक बलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएं, इसके लिए यूथ फाउंडेशन शानदार कार्य कर रहा है। यूथ फाउंडेशन कैम्प्स में पहाड़ की बेटियों को कराटे, व्यायाम व अन्य कई शारीरिक अभ्यास करा कर, उन्हें सशक्त बनाया जा रहा है। सोशल मीडिया फेसबुक यूथ फाउंडेशन के ऑफिसियल पेज पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहाड़ की बेटियां अगर ठान लें तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है।
गढ़वाल हो चाहे कुमाऊं, हमारी बेटियां शिक्षा, साहित्य, खेल, विज्ञान के क्षेत्र में प्रतिभा की धनी हैं। वे सेना में भी करियर बनाए, इसके लिए यूथ फाउंडेशन उन्हें सेना भर्ती होने की नि:शुल्क ट्रेनिंग दे रहा है। फाउंडेशन के संस्थापक कर्नल कोठियाल के दिशा-निर्देशन में हो रहे इस कार्य की बेहद सराहना की जा रही है। उन्होंने लड़कियों के लिए सेना भर्ती कैंप चलाने की घोषणा साल 2017 में ही कर दी थी। उन्होंने उत्तराखंड की नारी शक्ति और उसके सामर्थ्य को समझा और उसे तराशा भी। अब जल्द ही पहाड़ की बेटियां सेना और पुलिस का हिस्सा बन समाज और देश की सेवा में अपना योगदान देने लगेंगी। आप भी ये वीडियो देखिऐ-