देहरादून प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक छात्रा के साथ चार साल से दुष्कर्म कर अश्लील विडियो बनाने का मामला सामने आया है, थाने में एक महिला ने तहरीर देकर टैंट कारोबारी पर उसकी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला के मुताबिक उसकी बेटी 10वीं की छात्रा है, काफी दिनों से वह गुमसुम रह रही थी।
विश्वास में लेकर जब उसने बेटी से गुमसुम रहने का कारण पूछा तो उसने सबकुछ बता दिया। बताया कि विंग नंबर सात निवासी सुरेंद्र सिंह काला उसके साथ लगातार चार साल से डरा-धमकाकर दुष्कर्म कर रहा है। बताया कि आरोपित ने उसकी वीडियो बनाई है। परिजनों या पुलिस को बताने पर वह वीडियो वायरल करने के साथ ही उसे और परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। इतना ही नहीं आरोपित अपने दोस्तों के साथ भी गलत हरकत करने के लिए छात्रा पर दबाव बना रहा था।
पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है, पुलिस को आरोपी ने बताया कि न्होंने उसके तीन लाख रुपये देने हैं। जब उसने रुपये वापस लेने के लिए दबाव बनाया तो उस पर इस प्रकार के आरोप लगा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस आगे की जांच में जुट गई है। ')}