अगर आप अगले आने वाले वीकेंड की शनिवार की शाम को सुरमई बनाना चाहते हैं तो तैयार हो जाइये। देहरादून के जीएमएस रोड़ स्थित होटल सैफरन लीफ में 9 जून शनिवार को म्यूजिकल शाम सजेगी। यह इवेंट गोवा की थीम पर आयोजित किया जा रहा है, जिसका नाम है गोवा इन देहरादून। इस कार्यक्रम को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है।
इस म्यूजिकल फन इवेंट में डीजे नितीश(ऑफिसियल डीजे ऑफ बादशाह) की संगीतमय प्रस्तुति बेहद खास होगी।कार्निवाल में फ़्ली मार्केट्स, गेम्स, प्राइवेट शैक्स, किड्स ज़ोन, डीजे, गोआ का प्रसिद्ध फूड, व बीच वाॅलीबाॅल सहित अन्य मनोरंजन गतिविधियां व कार्यक्रम शामिल रहेंगे। यहां आपको झूमने, खाने-पीने, नाचने-गाने, देखने-दिखाने के लिए बहुत कुछ मिलेगा बच्चों के लिए भी यहां खास इंतजाम होगा। यह कार्निवाल सभी लोगों के लिए सबसे मनोरंजक व यादगार रहेगा।
इस इवेंट में आप अपने परिवार, फ्रेंड्स और रिलेटिव के साथ शिरकत कर इस शाम जिंदगी का एक यादगार पल बना सकते हैं फिर देर किस बात की प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी शुरू है। बुक माय शो और पेटीएम पर टिकट्स उपलब्द हैं यदि आप वीकेंड की शनिवार 9 जून की शाम को सुरमई बनाना चाहते हैं तो आप भी इस इवेंट में सामिल हो सकते हैं, जिसके लिए आपको टिकट्स लेना जरूरी होगा कार्यक्रम शाम 5 बजे से शुरू होगा।
')}