उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए ख़ुशख़बरी है। आने वाले 09 सितम्बर को देहरादून में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 38 कंपनियां 1265 पदों के लिए युवाओं का चयन करेंगी। रोजगार मेले में शामिल होने के लिए आपको सेवायोजन कार्यालय में ऑफ़लाइन रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आप किसी भी कार्यदिवस में 8 सितम्बर तक कार्यालय पहुँच सकते हैं।
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, ज्यादा से ज्यादा युवाओं के रोजगार देने के मकसद से विभाग की और से समय-समय पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। इस बार भी सितम्बर माह में 09 तारीख को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है यह प्रक्रिया 8 सितम्बर तक जारी रहेगी। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि मेले में 38 निजी कंपनियां 06 हजार से 40 हजार रूपये सैलरी पैकेज के ऑफर के साथ 1265 पदों के लिए इंटरव्यू लेंगी। इंटरव्यू देने के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन कार्ड के अलावा अपने डाक्यूमेंट्स, पासपोर्ट साइज फोटो और एक आईडी कार्ड जरूर साथ लाना होगा।