गौवंश संरक्षण स्क्वाड टीम ने गौमांस के साथ एक तस्कर को गिरफ्रतार कर लिया जबकि तीन मौके से फरार हो गये। पुलिस ने मौके से दो गौवंशीय पशु और धारदार हथियार भी बरामद किये हैं।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गौवंशीय संरक्षण स्क्वाड प्रभारी ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वार्ड 9 स्थित एक घर में छापा मारा जहां मौके पर ढाई कुंतल गौमांस, धारदार हथियार, इलेक्ट्रानिक तराजू तथा दो जिंदा गौवंशीय पशु (बछिया) बरामद किये।
बड़ी खबर: उत्तराखंड को BCCI से मिली रणजी खेलने की मान्यता, क्रिकेट प्रेमियों ने जताई ख़ुशी
पुलिस ने मौके से वार्ड 7 कब्रिस्तान मोहल्ला निवासी शरीफ कुरेशी पुत्र अल्लन को गिरफ्रतार कर लिया, जबकि वार्ड 9 निवासी अनीस पुत्र रफीक, मैना पत्नी अनीस और मदनापुर थाना शीशगढ़ जिला बरेली व हाल वार्ड 9 निवासी तसलीम पुत्र नबी अहमद मौके से फरार हो गये।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर फरार अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस टीम में एसआई अम्बीराम आर्य, मनमोहन मेहरा, जूली राणा, कां- जीवन जोशी, जगपाल सिंह, गणेश फर्त्याल, देवराज, नीतू जोशी आदि शामिल थे। ')}