उत्तराखंड में गुलदार ने एक और व्यक्ति को अपना निवाला बनाया है। पौड़ी जिले के बीरोंखाल तहसील के भैंस्वाड़ा निवासी दिनेश चंद्र ढौंडियाल (38) सुबह अपनी गोशाला से होकर शौच के लिए जंगल से सटे गदेरे की तरफ लगभग 80 मीटर दूर निकला था। जहां पर घात लगाकर बैठे गुलदार ने अचानक हमला कर दिया और घसीटकर 30 मीटर दूर ले गया। ग्रामीणों के अनुसार गांव से करीब दो सौ मीटर दूर शव बरामद किया। व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। ग्रामीण गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग कर रहे हैं। घटना सुबह लगभग सात बजे की है।
मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद पूरे इलाके में डर का माहौल बन गया है। सूचना पर प्रशासन सहित वन विभाग व थाना थलीसैण पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर दिया है वही शव का राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैजरो में पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। मौके पर तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद ममगांई, वन क्षेत्राधिकारी अनिल सिंह रावत, थाना थलीसैण उप निरीक्षक बबलू चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता पातीराम ढौंढियाल, व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।