उत्तराखण्ड सरकार के मा0 मंत्री श्री सतपाल महाराज जीदिनांक 01 जुलाई, 2018 को भौन-धुमाकोटमोटर मार्ग पर पीपली केसमीप हुई भीषण दुर्घटना में मृतको की अन्त्येष्टी में दिनांक 02 जुलाई, 2018 को हरिद्वार स्थित खड़खड़ी शमशानघाट में सम्मिलित हुए और मृतकों की प्रतिगहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा कोशान्ति प्रदान करनें हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।
इसके पश्चात घायलों को देखने हेतु अखिलभारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश गयेजहाॅ उन्होंने घायलों का हाल-चाल जाना औरउनके शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है। श्री सतपाल महाराज जी द्वारा अखिल भारतीयआयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के डाक्टरोंसे घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की कोताई न बरतने की अपेक्षा की है।
उन्होंने कहा है कि घायलों के उपचार हेतु राज्य सरकार हर सम्भव मदद करेंगी। उन्होंने घायलों तथा उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की भी अपील की है। ')}