प्राप्त खबर के मुताबित पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी को ओल्ड मसूरी रोड स्थित उनके घर के सामने एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिसमे वो घायल हो गये।
घटना बुधवार देर साम की है जब हरीश रावत जी अपने घर के आगे ही टहल रहे थे।
हालाँकि उन्हें जादा चोट नहीं लगी। जिसके बाद उन्होंने घर पर ही फीजिओ थेरिपिस्ट को बुलाया और चेकअप कराया। हरीश रावत जी ने बाइक सवार पर दरियादिली दिखाई और उसके खिलाफ कुछ कार्यवाही नहीं की। फिजियो थेरिपी के बाद वो एक दम सही हो गये।
पूर्व मुख्यमंत्री जी हरेला मनाने के लिए गाँव होकर भी आये थे हरीश रावत ने इस मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत की सलाह को स्वीकार किया था और उन्होंने अपने गाँव में जाकर हरेला मनाया।
')}