देहरादून की गुजन जैन ने गुडगाँव में एक बहुराष्टीय कंपनी में काम करते-करते मल्टीपल कोर्स से जीमेट क्वालीफाई किया। जिसके बाद अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिसिगन में एमबीए करने के लिए उन्हें 1 लाख 20 हजार डॉलर की स्कॉलरशिप दी है। जो कि करीब 78 लाख की रकम है। अब अगस्त में गुंजन अमेरिका के लिए उड़ान भरेंगी और मिसिगन से 2 साल की एमबीए की पढ़ाई करेंगी।
राजधानी के गांधी रोड निवासी दिनेश गर्ग की बेटी गुंजन ने सेंट जोजेफ्स एकेडमी से 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं और 95.25 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास की। 2012 में दिल्ली के एक प्रतिष्ठित कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्तानक किया। इस स्कॉलरशिप के लिए जीमेट क्वालीफाई और किसी कम्पनी में 5 साल काम का अनुभव अनिवार्य रूप से जरुरी था जो कि गुंजन के पास था वो गुडगाँव में एक कंपनी में पांच वर्षों से बतौर प्रोजेक्ट लीडर अपनी सेवाएं दे रही थी।
उनके पिता दिनेश चंद गर्ग एसबीआई से बतौर मैनेजर रिटायर्ड हैं जबकि मां रश्मि जैन गृहिणी हैं। गुंजन के भाई ऑस्ट्रेलिया में आईटी प्रोफेशनल है। इस स्कॉलरशिप के बाद गुंजन अमेरिका में 2 साल मुफ्त में एमबीए की पढ़ाई करेंगी । गुंजन इस सफलता का श्रेय खुद की मेहनत परिजनों का सहयोग और शिक्षकों को देती हैं।
यह भी पढ़ें –कॉर्बेट नेशनल पार्क में सबसे जादा बाघों का शिकार, वन अधिकारीयों की भूमिका पर उठे सवाल ')}