उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुवाओं के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने 53 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। जैसे कि आपको पता है कि इन दिनों पिथौरागढ़ की डीडीहाट सीट को लेकर चर्चा थी कि कांग्रेस से हरीश रावत इस सीट पर ताल ठोक सकते हैं। पार्टी में अधिकतर कार्यकर्ता भी इस चर्चा को पॉजिटिव अंदाज में ले रहे थे लेकिन उनके डीडीहाट से चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद पार्टी ने प्रदीप सिंह पाल को मौका दिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि डीडीहाट विधानसभा सीट पर कांग्रेस को अंतिम बार 1993 में जीत मिली थी, तब कांग्रेस के स्व. लीला राम शर्मा विधायक चुने गए थे। इसके बाद वर्ष 1996 में भाजपा के बिशन सिंह चुफाल ने काशी सिंह ऐरी को हराकर इस सीट पर भाजपा का परचम लहराया था और तब से राज्य बनने के बाद हुए चार चुनावों से चफ़ाल विधायक हैं। इस तरह कांग्रेस के लिए 1996 से यह सीट सूखाग्रस्त बनी हुई है। इस बार कांग्रेस ने प्रदीप सिंह पाल पर भरोसा किया है। प्रदीप सिंह पाल पिछली बार भी कांग्रेस के प्रत्याशी रहे थे।
बता दें कि 2017 विधानसभा चुनाव में प्रदीप सिंह पाल 14470 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे। इनसे आगे बीजेपी के बिशन सिंह चुफाल 17392 वोट लाकर यह सीट जीती थी जबकि निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले किशन भंडारी 15024 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे थे। इस बार इस सीट पर बीजेपी से बिशन सिंह चुफाल, कांग्रेस से प्रदीप सिंह पाल, निर्दलीय किशन भंडारी, यूकेडी से गोविंद सिंह के बीच मुकाबला है, अब जनता किसे अपना बिधायक चुनती है वह 10 मार्च को पता लग ही जाएगा।
14 फरवरी को होगा चुनाव-
उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा। 21 जनवरी को अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन 28 जनवरी तक किये जा सकेंगे। नामांकन की जांच 29 जनवरी को होगी और नाम वापसी की तारीख 31 जनवरी है।