देहरादून, 18 नवंबर 2024 : पेसल वीड कॉलेज ऑफ इनफार्मेशन टेक्नॉलॉजी के बी०ए० बी०एड०/बी०एस०सी० बी०एड० चार वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम के निम्न छात्रों को श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पाँचवे दीक्षांत समारोह में दिनांक 19 नवम्बर को माननीय राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल एवं उपाधि प्रदान किए जाने लिए चुने जाने पर हार्दिक बधाई।
कॉलेज की पूजा को बी0एस0सी0 बी0एड0 (78.22%) अंक (2018-22), रितिका को बी0ए0 बी0एड0 (76.34%) अंक (2018-22), साक्षी सेमवाल को बी0एस0सी0 बी0एड0 (74.36%) अंक (2019-23) और अंशिका जुड़ियाल बी0ए0 बी0एड0 (77.49%) अंक (2019-23) प्राप्त हुएl