देहरादून : उत्तराखंड में अगले दो तीन दिनों तक लगातार बारिश होने आसार हैं। मौसम विज्ञान ने उत्तराखंड में बुधवार को भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ व उधमसिंहनगर जिलों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं 26 और 27 अगस्त को भी इन सभी जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
बता दें कि मंगलवार देर रात से प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। राजधानी देहरादून में भारी बारिश से लोगों की परेशानी झेलनी पड़ रहे है आईटी पार्क क्षेत्र में सड़कों पर इतना पानी बहने लगा कि मानो नदी बह रही हो। सड़क पर एकाएक आए पानी से लोग फंस गए, इन्हें एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बचाया। राजधानी में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विज्ञान ने अगले दो-तीन लगातार बारिश होने की आशंका व्यक्त की है, जिले में जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।