उत्तराखंड में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में आज, कई जिलों में बारिश की संभावना है।
उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार में बारिश का अलर्ट है इन जिलों में कहीं- कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने से तेज बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है। जबकि बागेश्वर और पिथौरागढ़ में तेज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भारी से बहुत भारीवर्षा का अनुमान व्यक्त किया गया है जबकि कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ वर्षा का तीव्र दौर रहेगा।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में कल यानी 18 जुलाई के लिए भी उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार में बारिश का अलर्ट जारी किया है इन जिलों में कहीं- कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने से तेज बारिश का अनुमान है जबकि बागेश्वर और पिथौरागढ़ में तेज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट है। इन जिलों में भारी से बहुत भारीवर्षा का अनुमान व्यक्त किया गया है जबकि कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ वर्षा का तीव्र दौर रहेगा।
मौसम विभाग ने 19 जुलाई, 20 जुलाई और 21 जुलाई के लिए भी प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है और पूरे प्रदेश में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।