देहरादून : उत्तराखंड के कई जिलों में अगले एक दो-तीन बारिश का दौर जारी रह सकता है। मौसम विभाग द्वारा जारी अनुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में उत्तराखंड के लगभग सभी क्षेत्रों में बारिश का अनुमान है। इसे लेकर बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, मंगलवार को भी कहीं-कहीं भारी बारिश का सिलसिला बना रह सकता है। बागेश्वर जनपद में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग द्वारा अलर्ट के अनुसार, जिन इलाकों में भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है वहां नदी-नालों के किनारों से दूरी बनाए रखने और पहाड़ों में भूस्खलन के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है।