उत्तरकाशी जिले के धरासू रेंज के अंतर्गत दुदारका गांव में बीते दिनों से गुलदार की धमक से दहशत और खौफ का माहौल है। जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों गुलदार ने घर के पास खेल रहे छह साल के एक बालक पर हमला कर घायल कर दिया।
ग्रमीणों से मिली सूचना के मुताबिक गुलदार ने सुबह के समय अमन पुत्र शिवप्रसाद डबराल पर अचानक हमला कर दिया, बच्चा चिल्लाया तो आसपास के ग्रामीण उसे गुलदार के चंगुल से छुड़ाने के लिए दौड़े। इसके बाद गुलदार बच्चे को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। परजनों ने घायल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में भर्ती कराया। बच्चे पर गुलदार के नाख़ून से खरोंचे आई हैं।
इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि गुलदार के भनक की खबर लगातार वन विभाग को पहले दे ही दी जा रही थी लेकिन विभाग गहरी नींद मे सोया हुआ है। वहीं, वन विभाग का कहना है कि वन विभाग की टीम नियमित रूप से गश्त कर रही है। क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जा रहा है।