भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, गुजरात,तेलंगाना और महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में लू का आगमन हो चुका है। राजस्थान के पश्चिमी और पूर्वी इलाकों में हालात अभी से गंभीर की श्रेणी में आ गए हैं। बाड़मेर, जैसलमेर और सीकर में लू का प्रकोप सर्वाधिक है और यहां अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच चुका है।
मौसम विश्लेषकों ने आशंका जताई है कि अगले कुछ ही दिनों में दिल्ली भी लू की चपेट में आ जाएगा।निजी मौसम विश्लेषक एजेंसी स्काईमेट के निदेशक महेश पालावत ने आईएएनएस से कहा, “दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से छह डिग्री अधिक है..मौसम के मौजूदा रुख के देखें तो कहा जा सकता है कि अगले कुछ ही दिनों में दिल्ली में भी लू चलने लगेगी।”
महाराष्ट्र के नागपुर में एक अप्रैल तक अधिकतम तापमान के 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने का अनुमान है, जो इस समय 42 डिग्री है। गुजरात के अमरेली में अधिकतम तापमान 43 डिग्री, मध्य प्रदेश में ग्वालियर में 41.6 डिग्री और उत्तर प्रदेश के झांसी में 42.1 डिग्री, हैदराबाद मे भी तापमान 41 डिग्री के पार हो गया है.
वहीं देहरादून की गर्मी ने 16 साल का रिकोर्ड तोड़ दिया। दोपहर मे देहरादून का तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया 2001 के बाद यह मार्च के महिने का सर्वोच स्तर है। ')}