संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सीडीएस का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित किया गया जिसमें नैनीताल जिले के हल्द्वानी निवासी हिमांशु पांडे ने ऑल इंडिया स्तर पर पहली रैंक हासिल करके उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है। हल्द्वानी के 22 वर्षीय इंजीनियरिंग स्नातक हिमांशु पांडे के पिता ड्राइवर हैं, मां दीपिका पांडे गृहिणी हैं। पांडे का चयन देहरादून में आईएमए के लिए हुआ है।
हिमांशु ने हल्द्वानी के एबीएम स्कूल में 12वीं कक्षा में 95% अंक हासिल किए और द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक किया। सीडीएस में पांडे का यह तीसरा प्रयास था। उन्होंने 2017 में परीक्षा की तैयारी शुरू की थी और इससे पहले दो बार इसे पास किया लेकिन कुछ दंत समस्याओं के कारण मेडिकल टेस्ट पास करने में असफल रहे।
हिमांशु का बचपन से ही सपना था कि वह देश की सेवा करनी है इसलिए पूरी तरह से सीडीएस की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित किया और कई बार असफल होने के बाद भी हार नहीं मानी और पूरे भारत में पहली रैंक हासिल कर सफलता हासिल की। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय हल्द्वानी में अपने माता-पिता और कोचिंग संस्थान के शिक्षकों को दिया है। उन्होंने कहा कि हमें अपने सपनों पर विश्वास करना चाहिए और उनके लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए सबसे खराब स्थिति में भी, एक व्यक्ति को कुछ न कुछ सिखने को मिलता है।
पांडे के पिता कमल पांडे निजी क्षेत्र में ड्राइवर का काम करते हैं और मां दीपिका पांडे गृहिणी हैं। उन्होंने हल्द्वानी के एबीएम स्कूल में 12वीं कक्षा में 95% अंक हासिल किए और द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक किया। सीडीएस में पांडे का यह तीसरा प्रयास था। उन्होंने 2017 में परीक्षा की तैयारी शुरू की थी और इससे पहले दो बार इसे पास किया था, लेकिन कुछ दंत समस्याओं के कारण मेडिकल टेस्ट पास करने में असफल रहे। इस बार हालांकि, उन्होंने सीडीएस और सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) दोनों को उत्तीर्ण किया, आईएमए में 24वीं रैंक और भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) में 13वीं रैंक हासिल की।
इस बीच, पिथौरागढ़ के गांव के 22 वर्षीय विनय पुनेथा ने भी सीडीएस में 10 वां रैंक हासिल किया है। उनके पिता मनोज एक दुकान चलाते हैं जबकि माँ माधवी पुनेथा गृहणी हैं। पुनेथा ने अपनी स्कूली शिक्षा पिथौरागढ़ से की और लखनऊ में बीएससी किया। उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई के साथ सीडीएस के लिए अध्ययन किया और वर्तमान में दिल्ली में पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं। सीडीएस परीक्षा में यह उनका पहला प्रयास था। पुनेथा को भी आईएमए के लिए चुना गया है। UPSC ने भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और वायु सेना अकादमी में प्रवेश के लिए इस बार कुल 142 उम्मीदवारों का चयन हुआ है।