नैनीताल: कुमाऊँ के कई जिलों में अगले 24 घंटे बारिश और बर्फ़बारी की सम्भावना है। नैनीताल, अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर में गुरुवार रात से भारी बारिश और बर्फबारी हुई। गुरुवार को देर से शुरू हुई बारिश नैनीताल और हल्द्वानी के साथ-साथ कुमाऊँ क्षेत्र के किच्छा और मुक्तेश्वर क्षेत्रों में शुक्रवार को जारी रही।
नैनीताल के ऊपरी इलाके किलबरी और मुक्तेश्वर में बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे बारिश और बर्फ़बारी का अलर्ट जारी किया है। इसके चलते बागेश्वर के जिला मजिस्ट्रेट ने सभी संबंधित विभागों को मौसम की स्थिति के मद्देनजर सतर्क रहने के निर्देश भी जारी किए हैं।