उत्तराखंड के खेल मंत्री अरविंद पांडे ने बीजेपी विधायक प्रणव सिंह चैंपियन का फिटनेस चैलेंस एक्सेप्ट करते हुए अपने ट्विटर एकाउंट पर जिम में व्यायाम करते हुए वीडियो अपलोड किया है उन्होंने कहा है कि वो हर रोज व्यायाम करते हैं और उनके लिए ये चेलेंज नया नहीं है, ज्ञात हो कि सोशल मीडिया पर #HumFitTohIndiaFit नाम से फिटनेस चेल्लेंज वीडियो की भरमार आ गई है,
खेल मंत्री उत्तराखंड ने ट्वीटर पर विडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की कार्य छमता से सदैव ही प्रेरित रहा हूँ। इसी क्रम में केंद्रीय खेल मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह राठोर जी के #HumFitTohIndiaFit मुहीम को आगे बढ़ाते हुए अपने व्यायाम का वीडियो पोस्ट कर रहा हूँ। अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और मसूरी विधायक गणेश जोशी का वीडियो हमें देखने को मिलता है या नहीं? आइये देखिये मंत्री जी का फिटनेस विडियो-
मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की कार्य क्षमता से सदैव ही प्रेरित रहा हूँ। इसी क्रम में केंद्रीय खेल मंत्री श्री @Ra_THORe जी की #HumFitTohIndiaFit मुहीम को आगे बढ़ाते हुए अपने व्यायाम का वीडियो पोस्ट कर रहा हूँ। pic.twitter.com/9UZ587zNVD
— Arvind Pandey (@TheArvindPandey) May 25, 2018
')}