आईएएस (IAS) श्रीमती रीना जोशी (REENA JOSHI) बागेश्वर जिले की 18वें जिलाधिकारी के रूप में मंगलवार को कार्यभार संभालेंगी। वे जनपद में जिलाधिकारी बनने वाली दूसरी महिला आइएएस अधिकारी होंगी। वह 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। एक जनपद के जिलाधिकारी के रूप में रीना जोशी के पास जनपद के नए विकास कार्यों को स्वीकृत कराने और जनपद में बढ़ रहे अतिक्रमण को हटाने के साथ साथ कई नई चुनौतियां भी सामने होंगी।
आईएएस रीना जोशी उत्तराखंड में जिलाधिकारी के रूप में पहली बार किसी जिले की जिम्मेदारी संभालेंगी। इससे पहले वह अपर सचिव ग्राम्य विकास, कृषि एवं कृषक कल्याण, APD, ILSP परियोजना निदेशक UGVS-REAP की जिम्मेदारी संभाल रही थी। बता दें कि पश्चिम बंगाल कैडर की 2013 बैच की महिला आईएएस रीना जोशी को कुछ समय पहले उत्तराखंड कैडर में स्थानांतरित करने को मंजूरी दी गई थी। उन्होंने 2012 बैच के आईएफएस अधिकारी चंद्रशेखर जोशी से शादी की है जिसके आधार पर उन्हें सितम्बर 2021 को उत्तराखंड कैडर में स्थानांतरित करने को मंजूरी दी गई थी।
बता दें कि कि बागेश्वर के पूर्व जिलाधिकारी विनीत कुमार का स्थानांतरण देहरादून हो गया है। उन्होंने जनपद बागेश्वर में 01 वर्ष 11 माह 09 दिन का कार्यकाल पूरा किया। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार एवं उद्योग विभाग कार्यालय में आयोजित विदाई कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट स्टॉफ, राजस्व विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य गणमान्य नागरिकों ने फूलमालाओं, पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह् भेंट करते हुए भावभीनी विदाई दी।
जानकारी के लिए बता दें कि धामी सरकार ने 09 जुलाई को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए, दो जिलाधिकारी, पांच सीडीओ सहित सचिवालय से लेकर निदेशालय तक के कई अधिकारियों के तबादले कर डाले थे। जिसके तहत रीना जोशी को बागेश्वर जिले का डीएम बनाया गया था इसके अलावा टिहरी जनपद को भी नया डीएम मिला है टिहरी के नए जिलाधिकारी के रूप में सौरभ गहरवार को जिम्मेदारी सौंपी गई है।