उत्तराखंड में समस्त मतदान केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करते हुए मतदान जारी है। इस चुनावी महापर्व में बुजुर्गों के हौसलों को सलाम है। खासकर शतकवीरों को बूथों पर वोटिंग करते हुए देखना अनोखा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार 80 वर्ष से अधिक व दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही पोस्टल बैलट के माध्यम से वोटिंग का विकल्प उपलब्ध कराया गया है लेकिन कई 100 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग वोटिंग के लिए बूथ पर पहुँच रहे हैं जो उनके हौसले और जज्बे को दर्शाता है। प्रदेश में सुबह 10 तक सहसपुर विधानसभा के अंतर्गत 100 वर्षीय मो. यामीन ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि मतदान कर लोकतंत्र को मज़बूत करना हमारा कर्तव्य है। वहीं इसी विधानसभा के अंतर्गत बूथ नं. 64 पर 100 वर्षीय लाल बहादुर ने अपने मताधिकार का प्रयाग करते हुए मतदान किया। उन्होंने मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी से मतदान करने की अपील की।