अंडर-19 एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने एंट्री मार ली है। उसने यूएई को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 10 विकेट से हराया। पाकिस्तान से हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने मजबूत वापसी की भारत ने यूएई को 10 विकेट से हराया।
आज खेले गए मैच में भारत ने यूएई को 137 रनों पर ढेर कर दिया है। मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी संयुक्त अरब अमीरात की टीम को पहला झटका युद्धजीत गुहा ने दिया। उन्होंने आर्यन सक्सेना को 9 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। इसके बाद तो एक-एक करके उसके बल्लेबाज आते रहे और आउट होकर पवेलियन लोटते रहे। देखते ही देखते उसके 5 विकेट 72 तो 137 रनों पर पूरी टीम ढेर हो गई। भारत के लिए सबसे अधिक युद्धजीत गुहा ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके, जबकि चेतन शर्मा और हार्दिक राज के खाते में 2-2 विकेट गया।
भारत ने 137 रनों का लक्ष्य 16.1 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 143 रन बनाते हुए हासिल कर लिया। वैभव ने 46 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्के के दम पर नाबाद 76 रन की पारी खेली, जबकि प्लेयर ऑफ द मैच आयुष ने 51 गेंदों में 67 रन बनाये और 4 चौके और 4 छक्के उड़ाए। अब भारत का सेमीफाइनल में मुकाबला श्रीलंका से होगा सेमीफाइनल मैच 06 दिसम्बर को खेला जाएगा।