पिथौरागढ़ जिले के कैलास मानसरोवर मार्ग पर मांगती नाला और मालपा में सोमवार को सुबह ही बादल फट गया। बादल फटने से चारों तरफ दहसत फ़ैल गयी सेना के 3 जवानो सहित एक महिला की मौत की खबर है। हादसे में सेना के 7 जवान लापता बताये जा रहे थे जिसमे 4 जवान सुरक्षित मिल गए लेकिन महिला और 3 जवान के शव बरामद हुए हैं।
आफत ऐसे टूट पड़ी कि कुछ समझ नहीं आया 16 खचर और सेना के दो वाहन भी नाले में बह गए। पुलिस को अभी 4 लान्शे बरामद हो पायी हैं। जिसमे अभी भी कुछ लोग लापता बताये जा रहे हैं कितने लोग हैं अभी कह पाना मुस्किल है आपदा में 3 होटल बह गए। मंगती में दो और सिमखोला में एक पुल क्षतिग्रस्त हुआ है और ऐलगाड़ में मुख्य मार्ग अवरुद्ध है। इसके अलावा दर्जनों की संख्या में लोग घायल बताये जा रहे हैं मौके पर आपदा प्रबंधन और पुलिस की टीमे मौजूद है। अंतिम आदेश तक कैलाश मानसरोवर यात्रा रोक दी गयी है।
उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है पिथौरागढ़ में तो हर दिन बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। धारचूला के ढुंगातोली गांव में रविवार देर साम फिर बादल फट गए ग्रामीणों के 4 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गये मलवे में मवेशी दबे हैं। जिन्हें राहत एवं बचाव दल बाहर निकलने की कोशिश में लगे हैं।
वहीँ पौड़ी गढ़वाल के दुगड्डा के पास भी बादल फटा गनीमत रही कि गदेरे के करीब कोई मकान छतिग्रस्त नहीं हुआ पुल और पानी की लाइन बह गयी पूरा गदरा गहेरे खड्ड में बदल गया गेदेरा का बिकराल रूप देख हर कोई सहम गया। वहीँ खटीमा के नगरातराई में बारिश के कारण दीवार ढहने से 67 वर्षीय गंगाराम की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें-चमत्कार 14 घंटे मलबे में दबी रही गाय, सकुशल निकली तो हर कोई हो गया… ')}