देहरादून: पूरे देश में करवाचौथ का व्रत 27 अक्टूबर यानि शनिवार को है। इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5ः40 से 6ः47 तक है। यानि करीब एक घंटे 7 मिनट का समय पूजा के लिए शुभ है।
करवा चौथ पर महिलाएं जहां पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं तो कई जगह कुंवारी लड़कियां अच्छा वर पाने के लिए भी इस व्रत को करती हैं। वे पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर अपने सुहाग की सलामती की दुआ मांगती है। महिलाएं इस दिन सोलह श्रृंगार कर चांद की पूजा करती हैं और छन्नी से चांद को देखने के बाद पति को देख अपना व्रत खोलती हैं।
')}