उत्तराखंड की कविता विरमानी लन्दन में होने वाले ‘मिसेज यूनिवर्सल’ में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी यहां पर उनके अलावा इस प्रतियोगिता में 34 देशों की प्रतिभागी सामिल होंगी यह पहली बार हो रहा है जब ‘मिसेज युनिवर्सल’ के लिए देश की और से उत्तराखंड की प्रतिभागी सामिल हुई है। हम गर्व से कह सकते हैं कि उत्तराखंड की छाप हर जगह उत्तराखंड की बेटियों ने छोड़ रखी है। आपको बता दें कि कविता बिरमानी ने 24 मई को मुम्बई में हुई ‘मिसेज नॉर्थ इंडिया यूनिवर्सल(2017) का खिताब जीता है। राजपुर रोड स्थित चन्द्रलोक कालोनी की 43 वर्ष की कविता बिरमानी इस बार दुनिया की मिसेज यूनिवर्सल बनने के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
देहरादून में बुधवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान कविता ने कहा है कि उन्हें हर समय उत्तराखंड के लोगों का साथ मिला और आगे भी मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि अपने प्रदेश के सपोर्ट की वजह से वो मुंबई में आयोजित प्रतियोगिता जीती थी। उन्होंने कहा कि फिलहाल वो पूरा फोकस लन्दन में होने जा रही मिसेज यूनीवर्सल खिताफ पर रख रही हैं। उन्होंने कहा कि वो 3 सितम्बर को लन्दन पहुंचेगी और 8 सितम्बर को होने वाले फिनाले में हिस्सा लेंगी।
इस प्रतियोगिता में पहली बार उत्तराखंड की प्रतिभागी को चुना गया है। आपको बता दें कि 2016 में ‘मिसेज इंडिया’ का ख़िताब जीतकर वो प्रदेश को गौरवान्वित कर चुकी हैं। इसके अलावा वो दून में आयोजित उत्तराखंड फैशन एक्सपो-2017 में भी प्रतिभाग कर चुकी हैं। कविता का मानना है कि कोई काम छोटा मोटा नहीं होता बस उसे करने की लगन होनी चाहिए। उम्मीद है लोग सपोर्ट करेंगे और वो विश्व की सबसे खुबसूरत मिसेज बनेगी इस उम्र में ये जज्बा हर किसी में नहीं होता यकीन कीजिये कविता जी इस मुकाम में सफल जरूर होंगे। ')}