प्रधानमंत्री मोदी की केदारनाथ और बद्रीनाथ यात्रा के बाद चारधाम-यात्रा ने रफ़्तार पकड़ ली है। कपाट खुलने के बाद केदारंथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा एक लाख पार पहुँच गया है। प्रतिदिन 10 से 15 हजार लोग शिव भगवान के दर्शनों को पहुंच रहे हैं। हालांकि पिछले वर्ष इसी अवधि में एक लाख 43 हजार यात्री पहुंचे थे। इस साल भारी वर्फबारी की वजह से केदारनाथ यात्रा को लेकर संशय बना हुआ था जिससे शुरुआती दौर में सुस्त यात्रा देखने को मिली।
लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की केदारनाथ यात्रा के बाद धाम में चहल-पहल बढ़ गई है। यात्रा की राफ्तार दोगुनी हो गई है। बदरी-केदार मंदिर समिति के कार्याधिकारी एमपी जमलोकी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ में रात्रि विश्राम करने से भी सुरक्षित यात्रा का संदेश गया है। निश्चिततौर पर अब यात्रियों की संख्या में और इजाफा होगा।
पिछले वर्ष 2018 में 732241 यात्री भोले बाबा के दर पर पहुंचे थे, इस साल इस रिकॉर्ड के टूटने की संभावनाएं जताई जा रही। आपको बता दें 2016 में मोदी जी ने केदारधाम में लागातार सुधारकार्यों पर नजर रखनी शुरू की थी 2016 में पूरे सीजन में 309533 यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे थे, 2017 में यह आंकड़ा बढ़कर 471235 पहुँच गया।
उधर यमनोत्री-गंगोत्री धाम में भी श्रधालुओं को आंकड़ा 1-1 लाख के पार पहुँच चूका है। यमुनोत्री धाम में श्रधालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है प्रतिदिन धाम में आठ से दस हजार श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।
')}