उत्तराखंड में 2013 की आपदा पर बन रही फिल्म ‘केदारनाथ’ में सारा अली खान का पहला लुक जारी हुआ है। सारा अली खान इस फिल्म से अपनी कैरियर की शुरुहात कर रही हैं। इस लुक में वह पहाड़ों के बीच हाथ में छाता पकड़े खड़ी हैं। उन्होंने यहां एक तस्वीर ट्वीटर पर शेयर की है।
आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग केदारनाथ में पूरी कर दी गयी है जबकि इसका कुछ भाग मुंबई में शूट किया जाना है। हाल ही में निर्देशक ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग खत्म होने की जानकारी दी थी।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें निर्देशक के साथ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री सारा अली खान बैठी हुई थीं। फिलहाल फिल्म की स्टार कास्ट उत्तराखंड से मुंबई लौट चुकी है। इस फिल्म को लेकर उन्हें काफी उमीदें हैं यह फिल्म 2018 में रिलीज़ होगी।
My First Look from #Kedarnath movie. #SaraAliKhan pic.twitter.com/YfSxf3TAMm
— Sara Ali Khan (@SaraKhanWorld) October 8, 2017
')}