कश्मीर के गुलमर्ग से लापता हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी का एक महीने बाद भी कोई पता नहीं है। 8 जनवरी से लापता जवान के परिजन मानसिक परेशानियां झेल रहे हैं। उनकी पत्नी श्रीमती राजेश्वरी देवी की तबियत खराब होने की वजह से आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। ड्यूटी से लापता पति की कोई खबर नहीं आने से दुखी राजेश्वरी देवी तनाव की वजह से बीमार हो गईं।
इस तनावपूर्ण घड़ी में परिवार पर आर्थिक संकट भी है, लोन आदि से मकान का कर्जा सर पर है। ऐसे में परिवार को सहारा देने वाला कोई भी नहीं है। देश की सीमाओं की रक्षा करने में सैनिक कभी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं, उनके साहस और बल पर ही देशवासी चैन की सांस लेते हैं। लेकिन जब उनके परिवार पर जब मुसीबत बन आती है तो उनकी सुनने वाला कोई भी नहीं होता है।
सोशल मीडिया पर लोग माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत जी से लापता जवान राजेंद्र के परिवार की खबर लेने की अपील कर रहे हैं, कई लोगों का कहना है कि आर्मी रूल जो होगा सो होगा लेकिन इस घड़ी पर जवान के परिवार के साथ सरकार को खड़ा होना चाहिए।
बता दें कि मुख्यमंत्री रावत रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से जवान की खोज लिए प्रयास तेज करने का अनुरोध कर चुके हैं। नैनीताल सांसद अजय भट्ट भी लोकसभा में लापता जवान के बारे में जिक्र कर चुके हैं।
उन्होंने इस संबंध में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात भी की थी, इसके अलावा पूरे उत्तराखंड से राजेंद्र की कुशल वापसी के लिए सरकार से मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक भी जवान की कोई खबर नहीं है।
')}