लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक पुरूष एकल बैडमिंटन स्पर्धा में पदक से सिर्फ एक जीत दूर हैं, जिन्होंने चीनी ताइपे के चोउ तियेन चेन को रोमांचक मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और यहां तक पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरूष खिलाड़ी बन गए।
अल्मोड़ा उत्तराखंड के 22 साल के विश्व चैम्पियनशिप 2021 कांस्य पदक विजेता लक्ष्य ने कड़े क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 2022 विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता चेन को 19-21, 21-15, 21-12 से हराया। लक्ष्य सेन को मैच के पहले गेम में हार का सामना करना पड़ा चोउ टिन चेन ने बढ़त बना ली थी उन्होंने पहला गेम 21-19 से जीता, इसके बाद लक्ष्य सेन ने दूसरे गेम में शानदार प्रदर्शन करते हुए वापसी की और 21-15 से जीत दर्ज की। इसके बाद आखिरी गेम में लक्ष्य ने लगातार बढ़त बनाये रखी और सेट को 21-12 से जीतकर शानदार जीत दर्ज की। लक्ष्य के सेमीफाइनल में पहुँचने से उनसे पदक की उम्मीद बढ़ गई हैं।
भारत के लिए ओलंपिक में महिला एकल बैडमिंटन में साइना नेहवाल (2012) कांस्य, पीवी सिंधु रजत (2016) और कांस्य (2020) जीत चुकी हैं।