रविवार को देर शाम नैनीताल में एक बस खाई में गिर गई है, जिसमें 30 से 35 सवारियां थीं। इस हादसे में एक बच्चे और महिलाओं समेत छह लोगों की मौत की खबर है। जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में कई यात्री घायल हो गए हैं, रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर हैं।
जानकारी के मुताबिक, न्यू मानव इंटरनेशनल स्कूल शाहपुर, ग्राम पातन हिसार हरियाणा की बस तीन बच्चों व स्कूल के स्टाफ को लेकर शनिवार को नैनीताल घूमने आई थी। रविवार रात पर्यटक वापस लौट रहे थे। कालाढूंगी रोड पर उनकी बस नलिनी के समीप पहुंची ही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई।
दुर्घटना की सूचना पर रैस्क्यू के लिए SDRF दमकल विभाग रामनगर और नैनीताल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर रैस्क्यू कार्य शुरू किया गया। अन्य राहत टीमों को भी घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना किया गया, बताया जा रहा है कि बस में 32 लोग सवार थे नैनीताल के मंगोली क्षेत्र में हुई बस दुर्घटना में रेस्क्यू स्थल से प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन को संभाल रहे हैं। मृतकों की पहचान में अभी समय लग रहा है, घायलों के नाम निम्नवत हैं-
सोनाली पुत्री सुभाष उम्र 23 वर्ष
पूजा पुत्री लिलू राम उम्र 26
मोनिका पत्नी प्रवीन उम्र 31 वर्ष
मुस्कान पुत्री सुभाष उम्र 21 वर्ष
कमलप्रित कौर उम्र 13 वर्ष
इशिता उम्र 5 वर्ष
विनीता उम्र 28 वर्ष
सोनिया उम्र 26 वर्ष
अमरजीत उम्र 31 वर्ष
रोमिला उम्र 59 वर्ष
गोठान सिंह उम्र 34 वर्ष
प्रियंका उम्र 32 वर्ष
सुनीता उम्र 34 वर्ष
अभिषेक पुत्र निलू राम उम्र 23 वर्ष
शिवेंद्र कौर उम्र 40 वर्ष
कपिल पुत्र उम्र 36 वर्ष
अंकित पुत्र विनोद कुमार उम्र 14 वर्ष
उर्मिला उम्र 35 वर्ष
रोगन पुत्र धर्म सिंह उम्र 33 वर्ष
करीना पुत्र प्रेम कुमार उम्र 23 वर्ष।