रुद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग के तहसील रुद्रप्रयाग के ग्राम पंचायत जवाड़ी भरदार के प्रमोद सिंह डबराल देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए आज उनके पार्थिव शरीर को गांव लाया गया जिसके बाद रुद्रप्रयाग संगम तट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया, अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए जिन्होंने नम आँखों से जवान को अंतिम विदाई दी। इस दौरान रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने जवान के पार्थिव शरीर को श्रद्धा सुमन अप्रित कर श्रद्धांजलि दी एवं कहा कि, ईश्वर पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें। शोकाकुल परिवार को इस असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
डबराल 2 गढ़वाल रेजिमेंट में तैनात थे और वर्तमान में जम्मू कश्मीर में अपनी सेवा दे रहे थे। जानकारी के अनुसार, 12 सितंबर को तंगधार सेक्टर में नायक प्रमोद डबराल शहीद हुए हैं। प्रमोद किस तरह शहीद हुए इसके कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन सेना की 15वीं कमांड चिनार कॉर्प ने 12 सितंबर को X पर जानकारी दी है कि ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान नायक प्रमोद डबराल का असामयिक निधन बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। सेना शहीद के परिवार के साथ परिस्थिति में साथ खड़ी है।